Gyan Ki Baatein in Hindi

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए जीवन की कुछ सच्ची और ज्ञान की बातें लेकर आए है, जो कि आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगी। यह ज्ञान की बातें महान लोगों ने अपने अनुभव के आधार पर बताई है।

इन ज्ञान की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हो और इनको अपने जीवन में लागू कर सकते हो।

ज्ञान कि बातें आपके दिल को छू जाती है और इनका आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

पहला किसी का मजाक और अपना पैसा सोच समझकर ही उड़ाना चाहिए।

हमको कभी किसी की बुराई नही करनी चाहिए, क्योंकि बुराई आप में भी है और जुबान दूसरों के पास भी है।

यह सच बात है कि किसी दूसरे की सहायता करने का वक्त किसी के पास नही है, लेकिन दूसरों के काम में अडंगे डालने का वक्त सभी के पास होता है।

दूसरा जब इंसान के पास बहुत पैसा आ जाता है तो वह भूल जाता है कि वह कौन है और जब उस इंसान के पास पैसा नही होता है तो यह दुनिया भूल जाती है कि वह कौन है।

अगर आप सही है तो आपको गुस्सा होने की कोई जरूरत नही है, और अगर आप गलत है तो आपको गुस्सा होने का बिल्कुल भी हक नही है।

तुम्हारी प्रशंसा करने वाले लोग बेशक तुमको जानते होंगे, लेकिन तुम्हारी फिक्र करने वाले लोगों को तुमको ही पहचानना होगा।

कोयल अपनी भाषा बोलती है इसलिए आजाद रहती है, लेकिन एक तोता दूसरे की भाषा बोलता है इसलिए पिंजरे में जिंदगीभर गुलाम रहता है।

इंसान अपनी किस्मत को दोष देता है और यह नही सोचता की यह बीज हमने ही बोया है।

उम्मीद रखने वाले इंसान लाख बार हारने के बाद भी नही हारते है।

निंदा आकाश की ओर फेंके गए उस पत्थर के समान है, जो लौटकर उसी पर गिरता है जिसने उसे फेंका था।

जैसे गुस्सा हमारी अक्ल को खा जाता है, वैसे ही अहंकार हमारे मन को खा जाता है, इसी प्रकार प्रायश्चित हमारे पाप को खा जाता है, लालच हमारे ईमान को खा जाता है, उसी प्रकार चिंता हमारी आयु को खा जाती है और रिश्वत इंसान को खा जाती है।

स्वार्थी दोस्तों से बड़ा कोई ओर दुश्मन नही होता है।

समझदार इंसान अपनी समझदारी की वजह से चुप हो जाता है, और मूर्ख इंसान को लगता है की मेरे डर की वजह से चुप हो गया है।

दुःख भोगने वाला व्यक्ति तो आगे चलकर सुखी हो सकता है, लेकिन दुःख देने वाला व्यक्ति कभी सुखी नही हो सकता है।

आपकी बुराई वो ही लोग करते है जो आपकी बराबरी नही कर सकते है।

क्रोध और आंधी दोनो एक समान ही होते है, क्योंकि दोनों के शांत होने के बाद ही पता चलता है कि नुकसान कितना हुआ है।

आपको अपना व्यवहार दूसरों के साथ इस तरह रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे तो कोई भी उस पर विश्वास ना करें।

खुश रहने का सबसे बड़ा मंत्र यह है कि आपको उम्मीद अपने आप से करनी चाहिए, किसी ओर से नही।

छोड़ दो किस्मत की लकीरों पर यकीन करना क्योंकि जब लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज है।

परिवर्तन से घबराना और संघर्ष से डरना इंसान की सबसे बड़ी कायरता होती है।

ये सोच होती है हम लोगों की, की एक अकेला क्या कर सकता है, पर देखो उस सूर्य को जो अकेला ही चमकता है।

सेवा तो सभी लोगों की करनी चाहिए, लेकिन आशा किसी से भी नही रखनी चाहिए, क्योंकि सेवा का कोई वास्तविक मूल्य नही होता है।

इस दुनिया में लोगों को सब कुछ मिल जाता है, लेकिन लोगों को अपनी गलती नही मिलती है।

अगर आप अपने आने वाले कल को सुधारना चाहते है तो आपको अपने बीते हुए कल से शिक्षा लेनी चाहिए।

अगर आपको भरोसा ईश्वर पर है तो जो लिखा है तकदीर में वहीं पाओगे, लेकिन अगर भरोसा खुद पर है तो वही मिलेगा जो आप चाहोगे।

आशा करते है कि आपको यह ज्ञान की अनमोल बातें अच्छी लगी हो।

अगर आपको जीवन में हर दाव जितना है तो बल से ज्यादा अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें, क्योंकि हमारा बल हमें लड़ना सिखाता है, जबकि हमारी बुद्धि हमको जितना सिखाती है।

Leave a Comment