बीमा भविष्य में किसी नुकसान की आशंका से निपटने का प्रभावी हथियार है. हमें नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी के जरिये भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं. बीमा वास्तव में बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक अनुबंध है. इंश्योरेंस का मतलब जोखिम से सुरक्षा है. अगर बीमा कंपनी ने किसी कार, घर या स्मार्टफोन का बीमा किया है तो उस चीज के टूटने, फूटने, खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बीमा कंपनी उसके मालिक को पहले से तय शर्त के हिसाब से मुआवजा देती है. कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी आने के बाद से देश में Insurance पर काफी बात होने लगी है.
Purpose of Insurance
बीमा वास्तव में बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक अनुबंध है. इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति से एक निश्चित धनराशि (प्रीमियम) लेती है और बीमित व्यक्ति या कंपनी को पॉलिसी की शर्त के हिसाब से किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है. बीमा वास्तव में बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक अनुबंध है. इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति से एक निश्चित धनराशि (प्रीमियम) लेती है और बीमित व्यक्ति या कंपनी को पॉलिसी की शर्त के हिसाब से किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है. बीमा एक बीमा फर्म (बीमाकर्ता) और एक व्यक्ति (बीमित) के बीच एक कानूनी समझौता है। आप बीमाकर्ता को नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करते हैं (जिसे आपके बैंक खाते से स्वचालित कटौती के लिए ईएमआई के रूप में स्थापित किया जा सकता है), और अगर कुछ गलत होता है, तो वे आपको एक सुनिश्चित राशि के रूप में वापस भुगतान करते हैं।
What are the functions of insurance? (बीमा के कार्य क्या हैं?)
बीमा का उद्देश्य एक निश्चित जोखिम से होने वाले नुकसान को इसके साम ने आने वाले कई लोगों के बीच साझा करना है और इसके खिलाफ खुद को बीमा करने के लिए सहमत होना है।
आम तौर पर बीमा दो तरह का होता है:
- जीवन बीमा (Life Insurance)
- साधारण बीमा (General Insurance)
जीवन बीमा ( Life Insurance): जीवन बीमा ( Life Insurance) का मतलब यह है कि बीमा पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा मिलता है.
अगर परिवार के मुखिया की असमय मृत्यु हो जाती है तो घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है. परिवार के मुख्य व्यक्ति की पत्नी/बच्चे/माता-पिता आदि को आर्थिक संकट से बचाने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी लेना जरूरी है. वित्तीय योजना में सबसे पहले किसी व्यक्ति को जीवन बीमा ( Life Insurance)पॉलिसी खरीदने का सुझाव दिया जाता है.
घर का बीमा ( Home Insurance): अगर आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा कंपनी से कराते हैं तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है. बीमा पॉलिसी खरीदने के बाद अगर आपके मकान को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो उसका हर्जाना बीमा कंपनी देती है. आग, भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़ आदि की वजह से होने वाला नुकसान शामिल है. कृत्रिम आपदा में घर में चोरी होना, आग, लड़ाई-दंगे आदि की वजह से घर को हुआ नुकसान शामिल है.
वाहन बीमा ( Motor Insurance): भारत में सड़क पर चलने वाले किसी वाहन का बीमा कराना कानून के हिसाब से बहुत जरूरी है. अगर आप अपने वाहन का बीमा कराये बिना उसे रोड पर चलाते हैं तो आपको ट्रैफिक पुलिस जुर्माना कर सकती है. मोटर या वाहन बीमा पॉलिसी के हिसाब से वाहन को हुए किसी भी नुकसान के लिए बीमा कंपनी मुआवजा देती है. अगर आपका वाहन चोरी हो गया या उससे कोई दुर्घटना हो गयी है तो वाहन बीमा पॉलिसी आपकी काफी मदद कर सकती है.
स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance): आजकल इलाज का खर्च बहुत तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य बीमा लेने पर बीमारी होने पर बीमा कंपनी इलाज का खर्च कवर करती है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कंपनी किसी भी तरह की बीमारी होने पर इलाज पर खर्च होने वाली रकम देती है. किसी बीमारी पर होने वाले खर्च की सीमा आपकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर निर्भर करती है.
लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) के विभिन्न प्रकार कौन-कौन से हैं? (Types of Life Insurance)
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan): यह पूरी तरह से रिस्क कवर करता है.
- मनी बैक (Money Back Plan): इंश्योरेंस के साथ Periodic Returns (समय-समय पर Returns)
- चाइल्ड प्लान (बच्चों का प्लान) : बच्चों के लाइफ गोल्स (जीवन ध्येय) जैसे शिक्षा और शादी
- रिटायरमेंट (सेवानिवृत्ति) प्लान: रिटायरमेंट के बाद इनकम (आय)
(बीमा के क्या लाभ हैं? )What are the benefits of insurance?
1. बीमा आपको और आपके परिवार को विभिन्न जोखिमों से बचाता है जो अन्यथा आपको या आपके परिवार को वित्तीय संकट में डाल सकते हैं।
2. यह जोखिम नियंत्रण कार्रवाई को प्रोत्साहित करता है क्योंकि यह जोखिम हस्तांतरण तंत्र पर आधारित है।
3. बीमा पॉलिसियों का उपयोग ऋण के लिए संपार्श्विक के रूप में किया जा सकता है। जब गृह ऋण की बात आती है, तो बीमा कवरेज होने से ऋणदाता से ऋण प्राप्त करना आसान हो जाता है।
(बीमा केसे होता है)?
पूरे लाइफ इंश्योरेंस में जीवनभर प्रीमियम का भुगतान किया जाता है. टर्म प्लान में, प्रीमियम का भुगतान, प्लान की अवधि के लिए किया जाता है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है या वह प्लान की अवधि के दौरान कमाई करने में अक्षम हो जाता है, तो इंश्योर्ड व्यक्ति और/या उसके परिवार को सम अश्योर्ड मिलता है.
Conclusion
इंश्योरेंस का उद्देश्य क्या है?
यह किसी भी तरह के अनहोनी से हुई आर्थिक या अन्य नुकसान के भरपाई के लिए अपने ग्राहकों की मदद करता है जो की किसी भी किसी बीमा धारी के लिए काफी मदद गार होता है। यदि भविष्य में उसके साथ कोई घटना घटी तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता कौन देगा ऐसे में वह व्यक्ति अपना जीवन बीमा करवाता है।
FAQs
प्रश्न 1: पॉलिसी बॉन्ड क्या है?
पॉलिसी बॉन्ड एक कानूनी दस्तावेज है, जिस पर पॉलिसी होल्डर LIC से लोन प्राप्त करने के लिए साइन करता है। इसमें बीमा पॉलिसी और इसके बदले लिए गए लोन की सभी नियम और शर्तें शामिल होती हैं।
प्रश्न 2: यदि आवेदक लोन चुकाने में असमर्थ है तो क्या होगा?
एक आवेदक की LIC पॉलिसी लोन के लिए सिक्योरिटी के रूप में कार्य करती है। यदि आवेदक अपने लोन का भुगतान करने में असमर्थ होता है, तो LIC के पास पॉलिसी को वापिस लेने का अधिकार है।
प्रश्न 3: यदि एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो क्या होगा?
यदि लोन की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो एलआईसी, पॉलिसी की राशि से ब्याज दर और बकाया लोन की मूल राशि काट लेता है और बकाया का पॉलिसी के लाभार्थियों को भुगतान कर देता है।